राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दिन दहाड़े सूने मकान में चोरी, 2 लाख से अधिक की नकदी के साथ करीब 1 लाख के आभूषणों पर किया हाथ साफ - धौलपुर क्राइम खबर

धौलपुर की ऑफिसर कॉलोनी में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर धावा पर धावा बोल दिया. जहां से चोरों ने दो लाख से अधिक की नकदी के साथ करीब एक लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया.

धौलपुर चोरी खबर, dhaulpur theft news

By

Published : Nov 23, 2019, 5:53 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके की ऑफिसर्स कॉलोनी में शनिवार को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोल दिया. अज्ञात चोर ने मकान के अंदर घुसकर अलमारियों के ताले तोड़कर पीड़ित के 2 लाख 10 हजार की नगदी के साथ करीब दो लाख के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ़ कर दिया. वहीं घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया.

दिन दहाड़े सूने मकान में चोरी

वहीं मामले की सूचना पीड़ित ने स्थानीय कोतवली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया. साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पीड़ित बंटूराम चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह गोदाम पर गया हुआ था. पत्नी सरकारी शिक्षिका होने पर स्कूल में ड्यूडी पर गई थी और बच्चे स्कूल गए थे. इसी दौरान चोरों ने मकान की रैकी कर सूने मकान पर पिछवाड़े से धावा बोल दिया. चोरों ने मकान के अंदर प्रवेश कर कमरों में रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे समान को चुरा लिया.

पढ़ें: पिस्तौल की नोक पर पिछले सप्ताह दिया तीन लूट की वारदात को अंजाम, 7 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

वहीं पीड़ित ने बताया कि उसे घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. घर में सामान बिखरा हुआ देख पीड़ित परिवार के होश उड़ गए. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश की है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details