राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरों ने 6 मकान को बनाया निशाना, आभूषण एवं नगदी चुराकर फरार, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश - Theft cases in Dholpur

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के घड़ी लज्जा गांव में चोरों ने 6 मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर लाखों का सामान, जेवरात और नकदी चुरा ले गए.

Theft cases in Dholpur
चोरों ने 6 मकान को बनाया निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 4:19 PM IST

धौलपुर. जिले में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव घड़ी लज्जा का है. बीती रात अज्ञात चोरों ने 6 मकान को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

चोरों ने सुनियोजित तरीके से रैकी कर घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण अशोक पुत्र चौब सिंह, दिलीप पुत्र चौब सिंह, कल्ला पुत्र देवीराम, श्री भगवान पुत्र आदिराम, रामफूल पातीराम एवं रविंद्र पुत्र रोशन के मकान को निशाना बनाया है. सभी मकानों से लाखों कीमत के सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया है. घटना की जानकारी सुबह जाग होने पर ग्रामीणों को हुई थी.

पढ़ें:बाड़मेर के चोरों ने एक रात में 10 घरों पर धावा बोला, दो गिरफ्तार

घरों के अंदर सामान बिखरा हुआ देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. संदूक, बक्सा एवं अलमारी के लॉक टूटे हुए थे. नगदी एवं जेवरात गायब थे. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सैपऊ थाना पुलिस को दी. गांव में पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया है. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है. लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली एवं रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details