बाड़ (धौलपुर). पंचायत समिति परिसर में स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बाड़ी कार्यालय के स्टोर में रखें पुराने रिकॉर्ड और अन्य सामान को चोरों द्वारा सेंध लगाकर चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी ने एक तहरीर रिपोर्ट बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष पेश कर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
राम कुमार मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी ने बताया कि स्थानीय कार्यालय पंचायत समिति बाड़ी में स्थित है, जिसकी पुराने भवन में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति संचालित था, जिसमें सस्थापन पीएस, यूपीएस, समस्त रिकॉर्ड, वरिष्ठता सूची, पदोन्नति फाइल आदि 2016 तक और शिक्षा सस्थापन 2016 से पूर्व वेतन बिल कटौती चालान 2016 तक और पीडी एसएसए, नॉन प्लान आदि वेतन मदों के वेतन बिल, फाइल कटौती चालान पत्रावली 2016 तक इत्यादी कई रिकोर्ड रखे हुए थे.
यह भी पढ़ेंःभारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार, अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री
साथ ही एमडीएम यूसी पत्रावली रिकॉर्ड, कंप्यूटर उपकरण मॉनिटर सीपीयू सामग्री, छत के चार पंखे, लाइट फिटिंग के तार, दो एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट पूर्व में स्थानीय कार्यालय के अधीन कार्यरत रहे अध्यापकों और अन्य कार्मिकों की निजी पंजिका आर स्वान के द्वारा प्राप्त टेलीफोन डिब्बा आदि रखे हुए थे.