राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में स्थित रियासतकालीन मंदिर में चोरी, पुजारी की सजगता से पुलिस ने 2 चोर को धर दबोचा - पुजारी की सजगता से धौलपुर मंदिर में चोरी टली

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा कस्बे में स्थित रियासत कालीन प्रसिद्ध भूकी धाम मंदिर पर रविवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने माता के मंदिर से छत्र सहित अन्य आभूषण चुरा कर ले गए. हालांकि दो चोर को पुलिस ने धर दबोचा है.

पुजारी की सजगता से मंदिर में चोरी की वारदात टली
पुजारी की सजगता से मंदिर में चोरी की वारदात टली

By

Published : May 22, 2023, 9:53 AM IST

Updated : May 22, 2023, 12:05 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के नयावास स्थित रियासतकालीन प्रसिद्ध अभूकी धाम मंदिर पर रविवार- सोमवार अर्धरात्रि हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने मंदिर की दीवार के रास्ते मंदिर परिसर में प्रवेश कर सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड दिया. हालांकि मंदिर में लगे एक सीसीटीवी कैमरा सुरक्षित है जिसमें सभी नकाबपोश बदमाश कैद हो गए.

लाठी-डंडों से लैश थे सभी बदमाश :सीसीटीवी फुटेज में सभी बदमाश लाठी-डंडों व हथियारों से लैश दिखाई दे रहे हैं. बदमाशों ने एक-एक करके मंदिर के कमरों के दरवाजे की कुंडी और तालों को तोड़ा. इस दौरान तोड़ फोड़ की आवाज सुनकर मंदिर के महंत केशव भारती जाग गए. जब उन्होंने सीसीटीवी देखा तो मंदिर में लगे कुछ कैमरे अस्त व्यस्त दिखे. वहीं सीसीटीवी स्क्रीन पर एक कैमरे में लाठी-डंडों से लैस बदमाश उन्हें दिखे. जिसके बाद महंत ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. इसी बीच चोर माता के मंदिर में लगे चांदी का छत्र और माता के सोने के आभूषण को चुराकर ले उडे. वहीं बदमाश मंदिर की दान पेटी के ताले को तोड़कर उसमें रखे रुपयों को भी निकाल कर ले गए.

फायरिंग करते हुए भागे बदमाश :मंदिर महंत केशव भारती ने बताया कि जब घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई. लोगों की आवाज सुन बदमाश मंदिर परिसर में फायरिंग करते हुए दीवार फांद कर भाग गए. वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. चोरी की वारदात पर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है.

पढ़ेंदुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना, पति की वजह से थीं सुर्खियों में

राजखेडा थाना के हेड कॉस्टेबल राजवीर सिंह के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि को करीब एक दर्जन बदमाश नयावास मोहल्ले में स्थित मंदिर में लूट के इरादे से घुसे थे. करीब 10 बदमाश नीचे रह गए और दो बदमाश मंदिर की दूसरी मंजिल पर लूट के इरादे से चढ़ गए. तोड फोड़ की आवाज सुनकर मंदिर के महंत जाग गए. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो रात्रि गश्त पर निकले पुलिस मौके पर पहुंच गई. जैसे ही पुलिस की टीम मंदिर पहुंची तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. मंदिर के नीचे खड़े बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए. परंतु मंदिर की छत पर चढ़े दो बदमाशों ने ऊपर से छलांग लगा दी. जिससे दोनों को गंभीर चोट आयी और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. एक बदमाश की पहचान आनंद पुत्र प्रहलाद निवासी औरैया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. दूसरे बदमाश को गंभीर चोट लगी है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : May 22, 2023, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details