धौलपुर.जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के मनिया मार्ग पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर 6 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने शराब के ठेके में घुसकर हथियारों की नोक पर 1 लाख 60 हजार की नगदी लूट ली. बदमाश जाने से होने से पहले सीसीटीवी कैमरे की किट को साथ लेकर फरार हो गए. घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया.
नकाबपोश बदमाशों ने शराब के ठेके से लूटे 1 लाख 60 हजार रुपए स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोलारी थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक विजय पाल सिंह और थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका.
पढ़ेंः धौलपुर के मनियां उप तहसील को किया गया क्रमोन्नत, विधायक बोहरा रहे मुख्य अतिथि
ठेका संचालक जयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 8 बजे के आसपास फोर व्हीलर गाड़ी में 6 से अधिक नकाबपोश बदमाश आए थे. जिनके हाथ में पिस्टल और अन्य हथियार भी थे. बदमाशों ने ठेके के अंदर घुस कर सेल्समैन कर्मियों के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद शराब की बिक्री हुई हुई रकम 1 लाख 60 हजार को बदमाशों ने लूट लिया.दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की किट को भी बदमाशों ने छीन लिया. शराब ठेका पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट कर सभी बदमाश फोर व्हीलर गाड़ी से फरार हो गए. उधर स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना कोलारी थाना पुलिस को दी.
पढ़ेंः प्रदेशभर में महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटनाओं का विरोध, छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर की हत्यारों को फांसी देने की मांग
मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक विजय पाल सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. घटना से कस्बे के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है. हाल ही में कुछ महीने पहले बसई नवाब कस्बे के परचून व्यापारी जगदीश प्रजापति की भी बदमाशों ने लूट कर गोली मारकर हत्या की थी. जिस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखा गया था. बुधवार रात को हुई घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है. फिलहाल घटना को लेकर ठेकेदार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कौलारी थाना पुलिस के समक्ष दलील पेश कर दी है. तहरीर लेकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.