धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्क के अंदर एक जूता चोरी करने वाला आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने आरोपी की जम कर उसकी लात-घूंसो से पिटाई कर दी. इससे वह अधमरा हो गया.
धौलपुर में जूते चुराते पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर की पिटाई - राजस्थान खबर
धौलपुर में बीती रात निहालगंज थाना इलाके में लोगो ने एक जूता चोर आरोपी की करीब एक घंटा जम कर पिटाई की. जिससे वह अधमरा हो गया.
जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में रविवार रात को स्थानीय लोग घूमने आये थे. पार्क में लोग अपने-अपने जूते-चप्पल उतार कर पार्क की घास में घूमते हैं. देर रात करीब साढ़े दस बजे एक चोर पार्क में आ गया और चुपके से एक जोड़ी जूता उठा कर जाने लगा.
मगर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे देख लिया. फिर क्या था पल भर में शोर मच गया और पलक झपकते ही पार्क में मौजूद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा. इसके बाद भीड़ इस आरोपी चोर पर दनादन टूट पड़ी. जांच अधिकारी नर सिंह ने बताया हैं कि आरोपी चोर खुद को कभी पटना तो कभी बिहार का बताता हैं. फिलहाल निहाल गंज थाना पुलिस चोर को थाने ले गई हैं. जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.