राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल के साइड इफेक्ट : काम नहीं मिला तो युवक ने की आत्महत्या, 30 अप्रैल को दिल्ली से आया था गांव - Youth commits suicide in Bari in Dhaulpur

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में एक मजदूर ने मजदूरी नहीं मिलने के चलते आत्महत्या कर ली. मृतक दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. वह दिल्ली से 30 अप्रैल को अपने गांव आया था. शनिवार सुबह अपने घर से मजदूरी की कह कर गया था, लेकिन मजदूरी नहीं मिलने के बाद युवक ने तालाब-ए-शाही में कूद कर अपनी जान दे दी.

The youth committed suicide if he did not get work
कोरोना काल के साइड इफेक्ट

By

Published : May 1, 2021, 10:22 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी उपखंड के तालाब-ए-शाही बांध में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया. जिसकी शिनाख्त बाड़ी कस्बे के सैपऊ रोड निवासी लखन उर्फ लाखन पुत्र भीकम सिंह धोबी के रूप में हुई.

कोरोना काल के साइड इफेक्ट

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं. मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- CM गहलोत की अपील, कहा- कोरोना की दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं वे अपनी शादी टाल दें

मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि लखन दिल्ली में मजदूरी करता था और पिछले पांच दिनों से वह परेशान चल रहा था. खाने को कुछ था नहीं. लॉकडाउन लगा हुआ हैं. उसने घर आने की इच्छा व्यक्त की, कुछ पैसे कमा कर वह आया था और शनिवार को वह घर से काम करने के लिए तालाब-ए-शाही के लिए निकल गया. लेकिन उसको काम नहीं मिला, इसके बाद निराश होकर उसने आत्महत्या कर ली.

मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी थान सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक के भाई ओम प्रकाश पुत्र भीकम सिंह धोबी निवासी सैंपऊ रोड़ थाना बाड़ी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details