धौलपुर. जिले में पिछले 15 दिन से चल रहे खराब मौसम ने आमजन का जनजीवन प्रभावित किया है. खराब मौसम का असर किसान, आमजन, पशुपालक, पशु-पक्षी और वन्यजीवों पर भी देखा जा रहा है.
धौलपुर में घने कोहरे ने फिर दी दस्तक मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे ने आसमान में दस्तक दे दी. आसमान में धुंध छाने से हाईवे और सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया. सड़कों और बाजारों में आवागमन की रफ्तार ठहर गई. वाहन चालक सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दिए. लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई.
यह भी पढ़ें:पुष्कर में झकास अनिल कपूर, फिल्म थार की कर रहे शूटिंग
सर्दी ने आमजन को इतना बेहाल किया कि लोग अधिकांश घरों में कैद रहे. बीते सोमवार को स्कूल कॉलेज खुलने से कोचिंग और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी भारी परेशानी हुई. सर्दी से निजात पाने के लिए लोग अलाव और ऊनी कपड़ों का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. पिछले 15 दिन से चल रहे हैं खराब मौसम ने रबी फसल को भी भारी प्रभावित किया है. मौजूदा वक्त में सरसों और आलू की फसल में भारी नुकसान देखा जा रहा है. उधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि आगामी चार से पांच दिन तक मौसम और खराब रह सकता है. सर्दी के सितम ने आमजन के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है.