धौलपुर.राजस्थान में 26 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होंगे. सरमथुरा पंचायत समिति भी तीसरे चरण में मतदान होने हैं लेकिन अमानपुरा गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. ऐसे में ग्रामीण किसी भी प्रत्याशी को गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं.
शनिवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी का ग्रामीणों ने घेराव किया. साथ ही सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर खरी-खोटी सुनाई. कांग्रेस प्रत्याशी हाथ जोड़कर ग्रामीण महिलाओं को वादे और आश्वासन देता रहा लेकिन ग्रामीण महिलाओं ने प्रत्याशी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख कर प्रत्याशी को बिना प्रचार के ही वापस लौटना पड़ा.
पढ़ें.अलवर में पंचायत चुनाव : कठूमर में बदली गई ईवीएम मशीन, जिला कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
बता दें कि गाांव में सड़क नहीं होने के चलते लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. 3 दिन पहले ही ग्रामीणों ने मकानों पर पोस्टर चस्पा कर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था. इसके साथ ही ग्रामीण जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं का नारा दे रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जरूरी सुविधाओं का अभाव है. सड़क नहीं होने के चलते बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं लेकिन नेता सिर्फ आश्वासन देते रहते हैं. सड़क बनाने की जहमत कोई नहीं उठाता. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव के लिए सड़क मार्ग का निर्माण नहीं होगा, तब तक पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे.