राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : 15 दिन से गायब युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका - missing person case

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके के उमरारा से 15 जुलाई 2020 को 30 वर्षीय शख्स के गायब होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस के समक्ष गुमशुदी का मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर में गुमशुदा युवक,  dholpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  dholpur hindi news,  सैपऊ थाना पुलिस,  missing person case,  धौलपुर में गुमशुदी का मामला
गुमशुदी का मामला

By

Published : Jul 31, 2020, 3:36 PM IST

धौलपुर.सैपऊ थाना इलाके के उमरारा से 30 वर्षीय युवक के गायब होने का मामला सामने आया है. युवक 15 जुलाई 2020 को दिन में घर से अचानक गायब हो गया था. जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की है, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस के समक्ष गुमशुदी का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है.

15 दिन पूर्व गायब हुए युवक का नहीं लगा सुराग

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के उमरारा निवासी 30 वर्षीय गणेश कुमार पुत्र वीधाराम बघेल 15 जुलाई 2020 को दोपहर के बाद अचानक घर से गायब हो गया था. पिछले 15 दिन से परिजनों ने गुमशुदा युवक की आसपास के गांव सहित नाते रिश्तेदारी में सब जगह तलाश की है, लेकिन युवक का सुराग नहीं लग रहा है. जिससे परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही है.

पढ़ेंःधौलपुरः नशे में धुत सब्जी विक्रेता की दोस्त ने की हत्या, आरोपी रंजीत गिरफ्तार

परिजनों ने शुक्रवार को स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस के समक्ष गुमशुदी का अभियोग दर्ज कराया है. प्रिय पंकज कुमार ने बताया कि 15 जुलाई से गायब हुए युवक गणेश का कोई सुराग नहीं लग रहा है. जिला सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी 15 दिन से तलाश की जा रही है, लेकिन गुमशुदा की जानकारी कहीं नहीं मिल रही है.

जांच अधिकारी भरत सिंह मीणा ने बताया कि पिछले 15 दिन गुजर जाने से परिजनों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है. गुमशुदा युवक की तलाश की जा रही है. परिजनों से युवक के मिलने वालों के नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं. गुमशुदा युवक की तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. जिसे शीघ्र दस्तयाब किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details