राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार शाम दुकान बंद कर घर जा रहे एक सर्राफा व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से उस पर हमला बोल दिया. लेकिन व्यापारी के साहस और सूझबूझ से बदमाश व्यापारी के हाथ से बैग छीनने के प्रयास में असफल रहे पीड़ित व्यापारी जय सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी राजाखेड़ा ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार में वह सर्राफा की दुकान करता हैं.
शुक्रवार शाम वह अपनी दुकान को बंद कर घर के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक दुकान के सामान और दुकानदारी के रुपयों से भरा बैग उसके हाथ में से छीनने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश काफी जद्दोजहद के बाद भी व्यापारी के हाथ से बैग छीनने में असफल रहे.