धौलपुर.जिले के सैपऊ कस्बे में शुक्रवार देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश चलती हुई एक्टिवा से व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. इस घटना से कस्बे में दहशत फैल गई है.
धौलपुर में बदमाशों का दुस्साहस इसके बाद किराना व्यापारी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका. किराना व्यापारी के बैग में करीब दो लाख की नकदी के साथ सोने चांदी के आभूषण भी बताई जा रहे हैं.
बता दें कि कस्बा निवासी 55 वर्षीय किराना व्यापारी श्री कृष्ण ने बताया कि वह देर रात करीब 8 बजे किराने की दुकान को बंद कर एक्टिवा से घर जा रहा था, लेकिन पीछे से बाइक पर दो बदमाश पीछा करते हुए आ रहे थे. जिन्होंने पुराने तहसील भवन के पास पीछे से छीन लिया. जिसके बाद बदमाश बैग को लूटकर धौलपुर की तरफ जाने वाले रोड पर फरार हो गए.
किराना व्यापारी ने बताया कि बैग में करीब दो लाख की नकदी के साथ लाखों कीमत के सोने-चांदी के आभूषण भी रखे हुए थे. इसके अलावा दुकानदारी की उधारी का बही खाते का हिसाब भी बैग में मौजूद था. व्यापारी ने बताया कि बैग में रखी बहीखातों में लाखों का हिसाब किताब लिखा हुआ था. किराना व्यापारी के साथ लूट की खबर सुनकर कस्बे में सनसनी फैल गई है.
पढ़ें:अजमेर: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, एक लाख के सामान पर किया हाथ साफ
जिसपर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पीड़ित व्यापारी ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. घटना स्थल पर थाना प्रभारी परमजीत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए. जिन्होंने धौलपुर मार्ग, बाड़ी मार्ग, बसेड़ी मार्ग, खेरागढ़ मार्ग के साथ अन्य लिंक सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कराई, लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका. करीब 1 वर्ष पूर्व हुई कस्बे के किराना व्यापारी के साथ इस तरह की वारदात हुई थी. फिलहाल घटना से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. उधर पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश कर रही है.