धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे के कब्रिस्तान पर कुछ दबंगों की ओर से अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने लामबंद होकर मंगलवार को एसडीएम सैपऊ को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से कब्रिस्तान की भूमि से अतिक्रमण को हटाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ेंःसचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
एसडीएम को शिकायत पत्र देने पहुंचे समाज विशेष के लोगों ने बताया बसई नवाब कस्बा स्थित खेरागढ़ सड़क मार्ग पर आराजी खसरा नंबर 6054/3021 रखवा 0.0 633 हेक्टेयर राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान के नाम से इंद्राज है. मुख्य सड़क मार्ग पर कब्रिस्तान की भूमि होने पर बेशकीमती हो चुकी है. जमीन की कीमत बेशकीमती होने पर कस्बे के कुछ दबंग लोगों की नियत उस पर बनी हुई है.
पढ़ेंःआर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को
दबंग लोगों ने बलपूर्वक कब्रिस्तान की खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों ने मवेशी को बांधने के साथ जमीन पर पशुओं का चारा, कड़वी और लकड़ियों को डाल दिया है. उन्होंने बताया जब आरोपियों से शिकायत से अवगत कराया तो झगड़े पर उतारू हो गए. शिकायत पत्र में बताया कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द शुरू से बना रहा है, लेकिन कस्बे के कुछ दबंग लोग बलपूर्वक कब्रिस्तान की बेशकीमती जमीन को हड़पना चाहते हैं.
पढ़ेंःसदन में सरकार को घेरने के लिए हर दिन BJP तय करेगी मुद्दा...बैठक से फिर दूर रहीं राजे
एसडीएम को शिकायत पत्र पेश कर लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम ने प्रकरण में संज्ञान लेते हुए बुधवार तक मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया है. फिलहाल कब्रिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण होने से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.