धौलपुर. 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत चंबल नदी के भूढ़ा घाट पर उस वक्त चरितार्थ हो गई. जब धौलपुर जिले में पति और बहनोई ने विवाहिता की गला दबाकर मारने की कोशिश (The married woman was thrown into the Chambal river) की और मरा समझकर चंबल नदी में फेंक कर फरार हो गए. इस घटना को चंबल नदी में नाव संचालन कर रहे नाव चालक ने देख लिया. जिसपर नाव चालक ने मौके पर पहुंचकर चंबल नदी के गहरे पानी से विवाहिता को बाहर निकाला. जिसके बाद नाव चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने गंभीर हालत में विवाहिता को जिला अस्पताल में कराया.
प्रकरण को लेकर मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र के चम्बल नदी के भूड़ा घाट पर करीब 30 साल की विवाहिता महिला को नदी में फेंकने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी. उन्होंने बताया मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के पति और उसके बहनोई ने महिला की गला घोंटकर हत्या की कोशिश की और मरा हुआ समझकर विवाहता को चंबल नदी में फेंक दिया.