राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता को उसके पति और बहनोई ने गला दबाकर चंबल नदी में फेंका, नाव चालक ने बचाई जान - Rajasthan hindi news

धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के चंबल नदी के भूड़ा घाट पर एक विवाहिता की उसके पति और बहनोई ने गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया और मरा समझकर चंबल नदी में फेंक (The married woman was thrown into the Chambal river) दिया. लेकिन पूरी घटना को चंबल नदी के एक नाव चालक ने देख लिया और विवाहिता को पानी से बाहर निकाला.

The married woman was thrown into the Chambal river
मनिया पुलिस थाना

By

Published : Jul 12, 2022, 7:52 PM IST

धौलपुर. 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत चंबल नदी के भूढ़ा घाट पर उस वक्त चरितार्थ हो गई. जब धौलपुर जिले में पति और बहनोई ने विवाहिता की गला दबाकर मारने की कोशिश (The married woman was thrown into the Chambal river) की और मरा समझकर चंबल नदी में फेंक कर फरार हो गए. इस घटना को चंबल नदी में नाव संचालन कर रहे नाव चालक ने देख लिया. जिसपर नाव चालक ने मौके पर पहुंचकर चंबल नदी के गहरे पानी से विवाहिता को बाहर निकाला. जिसके बाद नाव चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने गंभीर हालत में विवाहिता को जिला अस्पताल में कराया.

प्रकरण को लेकर मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र के चम्बल नदी के भूड़ा घाट पर करीब 30 साल की विवाहिता महिला को नदी में फेंकने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी. उन्होंने बताया मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के पति और उसके बहनोई ने महिला की गला घोंटकर हत्या की कोशिश की और मरा हुआ समझकर विवाहता को चंबल नदी में फेंक दिया.

सीओ दीपक खंडेलवाल का बयान

पढ़ें:पूर्णिया: कोसी नदी में मिला युवक का सिर कटा शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप

नाव चालक ने विवाहिता की जान बचाई: नाव संचालक ने विवाहिता की जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने विवाहिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घटना की जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को दी है. उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में महिला ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसका पति और बहनोई मायके से ससुराल ले गए थे. मंगलवार को दोनों ने विवाहिता का गला घोंटकर चंबल नदी में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details