धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव मरेना में 9 जुलाई 2020 को दिनदहाड़े मनिया मोड़ पर एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या के मुख्य आरोपी को सोमवार मनिया थाना इलाके के सियापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.
वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. बता दें कि दिहोली थाना इलाके के गांव मरेना में 9 जुलाई को कुलदीप ठाकुर निवासी गांव दौहरे का पुरा व उसके अन्य साथियों अरुण जाट, वीरेंद्र जाट, आकाश जाट, जीतू जाट, अमन त्यागी व दो अन्य साथियों ने मनिया चौराहा मरेना गांव पर दिनदहाड़े गोली चलाकर विवेक नाम के एक युवक की हत्या की थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था.
पढ़ें:धौलपुर में कांग्रेसियों ने गहलोत सरकार के समर्थन में की नारेबाजी