धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके की ओदी ग्राम पंचायत के गांव भोजपुर में एक किसान को अपने खेत में खुदाई के दौरान प्राचीन प्रतिमा मिली थी. जिसको जैन समाज को सुपुर्द किया गया है. खेतों में खुदाई के दौरान मिली प्रतिमा आदिनाथ दिगंबर जैन भगवान की बताई जा रही है. सैकड़ों वर्ष पुरानी जैन समाज की मूर्ति को जिला प्रशासन ने अपने स्वामित्व में लिया था. जैन समाज की भावनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पूजा-अर्चना के लिए मूर्ति जैन समाज को सौंप दी है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि खुदाई में प्राप्त प्रतिमा का निरीक्षण संग्रहाध्यक्ष राजकीय संग्रहालय से परीक्षण के बाद यह तथ्य सामने आया कि भूरे बलुआ पत्थर की यह जैन प्रतिमा लगभग 8वीं-9वीं शताब्दी की है. उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा को 1008 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन पंचायती मंदिर संस्थान द्वारा पूजन अर्चन तथा उचित देखभाल करने के लिए संस्था को सुपुर्द करने का अनुरोध किया. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए जैन समाज की भावनाओं का हवाला देते हुए राज्य स्तर पर भी प्रतिमा सुपुर्दगी के लिए पुरातत्व विभाग तथा पर्यटन को पत्र लिखा गया.
पढ़ें-स्कूल प्राध्यापक भर्ती- 2018 में अनारक्षित श्रेणी से काटी 14 फीसदी सीट वापस जोड़ने की मांग
उन्होंने बताया कि राजस्थान निखात अधिनियम 1961 में जिला कलेक्टर को उसके अधिकार क्षेत्र में प्राप्त होने वाली निधि के संबंध में निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार है. इस पर जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस अतिशय कारी चमत्कारिक 8वीं सदी की श्री 1008 भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को दस्तावेज सहित उचित देखभाल पूजा-अर्चना के लिए जैन समाज को सुपुर्द किया गया है. इस मौके पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, धनेश जैन सहित जैन समाज के लोग मौजूद रहे.
पेय जल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
पेय जल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन धौलपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 झोर गांव निवासी एक दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुषों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. वार्ड वासियों के लिए पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से नासूर बनी हुई है. पेयजल विभाग ने नल द्वारा पानी सप्लाई देने के लिए फाइल भी जमा कराई है, लेकिन जलदाय विभाग जोर गांव के ग्रामीणों को पेयजल सप्लाई देने में नाकाम साबित हो रहा है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि पिछले कई वर्षों से वार्ड नंबर 15 जोर गांव के लोगों के लिए पानी की समस्या है. गांव के पास से पेयजल सप्लाई की लाइन निकली हुई है. गांव के लोगों को एक से दो किलोमीटर का सफर तय कर दूरदराज कुआं से पानी भरकर लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया पेयजल विभाग ने नल कनेक्शन देने के लिए फाइल भी जमा कराई थी, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी पेयजल विभाग नल कनेक्शन देने में नाकाम साबित रहा है.