धौलपुर. जिले में सर्द हवाओं के साथ घनघोर कोहरे ने आमजन का जन जीवन भारी प्रभावित कर दिया है. सुबह से ही चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बड़ा दी, जिससे लोग घरों में कैद हैं. सर्दी के कारण सड़कों पर यातायात भी प्रभावित रहा. वाहनों की रफ़्तार काफी धीमी देखी गई. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.
सर्दी ने फिर बढ़ाई मुसीबत पढ़ेंराजस्थान में 2 दिन की राहत के बाद फिर बढ़ी ठंड, ओलावृष्टि का भी अलर्ट
सर्दी के सितम ने बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी को बेहाल कर दिया है. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें खाली दिखीं. सर्दी में पशुपालकों को भी भारी मुसीबत हो रही है. मवेशी पालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें, कि इस सीजन में धौलपुर जिले में सर्दी का रिकॉर्ड रहा है. 4 दिन पहले जिले का तापमान न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
किसानों की मानें तो कड़ाके की सर्दी काफी हानिकारक मानी जा रही है. सिर्फ गेंहू फसल में सर्दी फायदेमंद है, बाकी सरसों, आलू और मटर की फसल में सर्दी से नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. खासकर सरसों और आलू फसल में रोग दस्तक दे सकता है, जिससे फसल के उत्पादन में गिरावट आ सकती है.