धौलपुर.शहर में दान और पुण्य के महापर्व मकर संक्रांति को धूमधाम से मनाया गया. धौलपुर के मंदिरों में महिलाओं ने तिल मिश्रित खाद्य और सुहाग सामग्री सहित बारह प्रकार की वस्तुएं दान पुण्य किया. वही, महिलाओं ने मारकंडेय मंदिर जाकर दान-पुण्य कर अपने परिवारिजनों के लिए दीर्घायु की कामना की. मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर के तलैया वाले हनुमान जी मंदिर पर गायों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया.
मकर संक्रांति के त्योहार पर भक्तजनों ने मंदिर परिसर में गायों के लिए तिल मिश्रित 10 क्विंटल लड्डू बनवाये. श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में गायों की पूजा-अर्चना कर लड्डू खिलाये. श्रद्धालुओं ने लड्डुओं से भरे एक मिनी ट्रक को गौ शालाओं के लिए धौलपुर नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल को सौंपा.