राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश सरनाम लोधा को दबोचा...देसी तमंचा बरामद - Dholpur police action

धौलपुर जिले की मनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पिछले लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी शातिर बदमाश सरनाम लोधा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Latest news of dholpur,  Crime reports of dholpur, Dholpur police action, Sarlam Lodha arrested in Dhaulpur
इनामी बदमाश सरनाम लोधा को दबोचा

By

Published : Feb 13, 2021, 10:04 PM IST

धौलपुर.जिले की मनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पिछले लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी शातिर बदमाश सरनाम लोधा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

इनामी बदमाश सरनाम लोधा को दबोचा

आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. जिसे थाना हाजा के खेरली रपट से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में वांछित अपराधियों, बदमाशों एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

पढ़ें- धौलपुर: 50 लाख की रिकवरी के लिए 55 ट्रांसफार्मर जब्त, 4 गांवों में हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया शनिवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक बदमाश थाना इलाके की खेरली रपट के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए थाना हाजा से टीम गठित कर जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने खेरली रपट पर पहुंचकर बदमाश सरनाम लोधा पुत्र बाबूलाल लोधा निवासी ढोढ़ी का पुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया.

तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया बदमाश सरनाम के विरुद्ध मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. जिसके विरुद्ध धौलपुर एवं मध्य प्रदेश में संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details