राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कलेक्टर ने ली BLO की बैठक - dholpur latest news

सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर पहुंचे. ने BLO की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची की गलतियों में सुधार किया जाए. साथ ही जो मतदाता 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं, उनका भौतिक सत्यापन कर नाम जोड़े जाएं.

धौलपुर खबर, meeting in Dholpur, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, dholpur news, dholpur latest news, कलेक्टर ने ली BLO की बैठक

By

Published : Sep 28, 2019, 3:58 PM IST

धौलपुर. सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर पहुंचे. यहां चुनाव आयोग के निर्देशन में मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सत्यापन कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन एप के माध्यम से मतदाताओं की जो प्रविष्टियां हैं. उनको मतदाता सूची में अपडेट कराया जाएगा. साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएं. इस के संदर्भ में अब सरकार ने आदेश जारी किया है.

कलेक्टर ने ली BLO की बैठक

कलेक्टर ने कहा कि सरकार के आदेश के मुताबिक अब ऑफलाइन भी प्रक्रिया चालू की जाएगी. उसकी प्रक्रिया और परेशानियों को समझाने के लिए उपखंड के BLO की बैठक ली गई है. इस अवसर पर बाड़ी एसडीएम बृजेश मंगल, विकास अधिकारी राम बोल सिंह गुर्जर, गिरधारी लाल मीणा, तहसीलदार प्रिंसिपल शिवदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे.

पढे़ं- महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरमथुरा में होंगे कई कार्यक्रम

कलेक्टर ने तहसील का भी किया निरीक्षण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में BLO की बैठक लेकर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल तहसील कार्यालय पहुंचे. तहसील कार्यालय में कलेक्टर ने कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य राजस्व के कामकाज की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही तहसीलदार गिरधारी लाल मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details