दौसा. नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र मीणा के खिलाफ मंगलवार देर शाम कांग्रेस के कुछ संगठन धरने पर बैठ गए. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग और नगर कांग्रेस कमेटी से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर से धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी, लेकिन देर शाम कांग्रेसी अपनी ही पार्टी की सत्ता में आसीन अफसर के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उन्होंने नगर परिषद आयुक्त पर मनमानी करने और हठधर्मिता का आरोप लगाया है.
यह अनिश्चितकालीन धरना जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, नगर कांग्रेस कमेटी और कुछ पार्षदों की मौजूदगी में दिया जा रहा है. कांग्रेसी पार्षद रानू खान का कहना है, कि नगर परिषद आयुक्त द्वारा कब्रिस्तान की जमीन के चारदीवारी नहीं करवाने को लेकर नाराज सभी लोगों ने आयुक्त के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया है. आयुक्त की मनमर्जी और हठधर्मिता के चलते कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल का काम अटका पड़ा है. जिसके चलते कब्रिस्तान में आवारा पशु और गंदगी का अंबार लगा हुआ है.