राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भैंसों को पानी पिलाने गया बालक तालाब में डूबा, मौत की संभावना - धौलपुर में बालक डूबा

धौलपुर के बसेड़ी में विरजा के जंगल में तालाब में भैंसों को पानी पिलाने गया बालक गहरे पानी में डूब गया. बालक की तलाश में शाम तक एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगे रहे, लेकिन तालाब का घनत्व अधिक होने के कारण टीम को कामयाबी नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों ने बालक को डूबे पांच घंटे से अधिक होने के कारण मौत की संभावना जताई है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, धौलपुर में बालक डूबा
भैंसों को पानी पिलाने गया बालक तालाब में डूबा

By

Published : Feb 25, 2021, 7:57 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर).जिले के बसेड़ी में गुरुवार को सरमथुरा उपखंड की बिरजा गांव के हीरामन बाबा के तालाब में एक बालक डूब गया. बालक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने धौलपुर से पहुंचकर बालक की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाबजूद अंधेरा होने तक बालक की तलाश नहीं हो सकी.

बालक को तालाब में डूबे पांच घंटे से अधिक होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने बालक की मौत होने की संभावना जताई, लेकिन शव नहीं मिलने के कारण पुष्टि करने से कतरा रहे हैं. थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब हीरामन बाबा के तालाब में धर्मेंद्र पुत्र बिजेंद्र गुर्जर उम्र 10 साल अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए ले गया था. बालक के साथ दो बच्चे और थे. भैंस तालाब में पानी पीने के लिए चली गई. कुछ देर बाद भैंस पानी में से नहीं निकली तो बालक अपने कपड़े उतार कर भैंसों को निकालने खुद पानी में घुस गया और गहरे पानी में चला गया. जिससे बालक पानी में डूब गया.

बालक के साथी दोनों बच्चों ने धर्मेंद्र के घर जाकर धर्मेंद्र के तालाब में डूबने की सूचना दी तो भागकर परिजन तालाब पर पहुंचे और बालक को तलाशने के लिए पानी के अंदर काफी मशक्कत की लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने स्थानीय चौकी प्रभारी को घटना के बारे में जानकारी दी.

सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम एनडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तालाब में बालक की तलाश की. लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं लग पाया. परिजन चित्र गुर्जर ने बताया कि धर्मेंद्र के माता पिता कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके कारण एक माह पहले ही पिता का देहांत हुआ है.

पढ़ें-धौलपुर : कोरोना के बाद रोजगार शिविर में 100 से अधिक बेरोजगारों का हुआ चयन

गुरुवार दोपहर उपखंड के विरजा में एक बालक के तालाब में डूबने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने अंधेरा होने तक तालाब में बालक की तलाश की. थानाप्रभारी गौतम ने बताया कि तालाब लम्बाई 200 फीट, चौड़ाई 70 फीट के करीब है. वहीं करीब 15 फीट गहराई तक पानी भरा हुआ है. तालाब का घनत्व अधिक होने के कारण बालक का तलाशना मुश्किल लग रहा है. फिर भी एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय गोताखोर बालक को तलाशने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details