धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव डोयलेन के पुरा में एक किसान पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब किसान खेत में काम करने के लिए जा रहा था, तभी जंगल के रास्ते में भालू ने किसान को दबोच लिया.
वहीं किसान के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मोके पर पहुंचे और लाठियों से हमला कर भालू को वहां से भगाया. इस हमले से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. परिजनों ने घायल किसान को धौलपुर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करावाया है.