राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की अवहेलना पर प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील, नोटिस जारी कर मांगा जवाब - दो दुकानें सील

धौलपुर के राजाखेड़ा में उपखंड प्रशासन की ओर से दो दुकानों को अवैध रूप से गुटखा, तंबाकू और बीड़ी बेचने पर सील कर दिया है. साथ ही इन दुकानों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं.

राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन,  Rajkheda Subdivision Administration
राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन

By

Published : May 6, 2020, 5:27 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). उपखंड प्रशासन ने बुधवार को कस्बे के बाजार में लॉकडाउन की अवहेलना करने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया. साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं.

देश में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से 4 मई से लेकर 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण घोषित किया जा चुका है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में जहां आवश्यक खाद्य पदार्थों को लेकर सरकार की ओर से छूट दी गई है, तो वहीं इसका कुछ अन्य दुकानदार गलत फायदा उठा रहे हैं.

राजाखेड़ा की दो दुकानों को लॉकडाउन की अवहेलना करने पर किया सील

यह दुकानदार बिना अनुमति के किराना परचूनी की दुकान की आड़ में बीड़ी, गुटखा, तंबाकू जैसे उत्पादों को बेचकर लॉकडाउन की अवहेलना कर रहे हैं. इसके साथ कई दुकानदार लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं. जिसके चलते बुधवार को राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कस्बे की दो दुकानों को लॉकडाउन की अवहेलना करने पर सील कर दिया. साथ ही दुकान संचालकों के खिलाफ उपखंड प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी किए गए हैं.

पढ़ें:जयपुर: मोबाइल चोरी और चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाहक तहसीलदार नाहर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कस्बे के बाजार में कुछ दुकानदार अवैध रूप से दुकान खोल सामान की बिक्री कर रहे हैं. साथ ही कुछ दुकानदार किराना परचूनी की आड़ में बीड़ी, तम्बाकू, गुटखा जैसे उत्पादों की गैर कानूनी तरीके से बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर टीम ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया. साथ ही पवन गारमेंट्स एण्ड रेडीमेड स्टोर और किराना परचून व्यापारी मूलचन्द को बिना अनुमति के अवैध रूप से बीड़ी, तंबाकू की बिक्री करते हुए पकड़ा. प्रशासन की तरफ से दोनों दुकानों को सील कर दिया है.

कार्यवाहक तहसीलदार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 और लॉकडाउन की पालना हर स्थिति में कराई जाएगी. जो भी व्यक्ति या दुकानदार इसका उल्लंघन करता है. उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लाखों की नगदी और सोने के आभूषण चुरा ले गए चोर

धौलपुर में चोरी, डेढ़ लाख की नगदी और करीब 5 तोला सोने पर किया हाथ साफ

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के गांव महाराजपुरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बना डाला. चोरों ने घर के अंदर घुस कर कमरों में रखें संदूक बक्सा और अलमारी के ताले तोड़कर डेढ़ लाख की नगदी के साथ करीब 5 तोला सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.

वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. सुबह होने पर जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो पीड़ित के होश उड़ गए. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है.

पीड़ित का हाल-बेहाल

पढ़ें:गृह विभाग ने जारी की संशोधित गाइडलाइन, श्रमिकों के परिवहन को सशर्त मंजूरी

पीड़ित पक्ष के संजय गोस्वामी ने बताया बीती रात करीब 1 बजे अज्ञात चोर उसके मामा राम भरोसी के मकान में घुस गए. चोरों ने कमरे में घुसकर उस में रखी अलमारी संदूक और बक्सा के लॉक को तोड़ दिया. अलमारी के अंदर डेढ़ लाख की नगदी और करीब 5 तोला सोने के आभूषण रखे हुए थे. जिन्हें चोरों ने पार कर दिया. साथ ही कमरे के अंदर सामान को तितर-बितर कर मौके से फरार हो गए.

पीड़ित पक्ष की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. जिसे लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details