धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में बीते 19 मई 2021 को शहर के पटपरा रोड पर बजरी माफियाओं की ओर से टेंपो में बैठी हुई सवारियों पर फायरिंग की गई थी. इस हादसे में एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को वारदात के मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ वारदात में शामिल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है.
थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया 19 मई 2021 को शहर के पटपरा सड़क मार्ग पर सवारियों से भरा हुआ टेंपो आगे चल रहा था. इसी दौरान पीछे से चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ गया. बजरी माफिया टेंपो चालक से बार-बार साइट मांग रहे थे. लेकिन बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टेंपो के बगल में लेकर बजरी को टेम्पो में बैठी हुई सवारियों के ऊपर फेंक दिया. उसके बाद बजरी माफियाओं ने टेंपो के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली अड़ा कर मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद बजरी माफियाओं ने टेंपो में बैठी सवारियों पर फायरिंग कर दी.