राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या करके फरार आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, आए दिन करता था मारपीट - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर जिले में मामूली विवाद में पत्नी की (husband killing his wife in Dholpur) हत्या करने के बाद फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused husband has been arrested in Dholpur,  husband killing his wife in Dholpur
आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे.

By

Published : Jun 29, 2023, 4:24 PM IST

धौलपुर.कौलारी थाना इलाके के गांव मालोनी पंवार में बुधवार को पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को स्थानीय पुलिस ने 12 घंटों में दबोच लिया. आरोपी ने मामूली कहासुनी में गमछे से गला घोटकर पत्नी की निर्मम हत्या की थी. महिला के जेठ ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया बुधवार को थाना इलाके के गांव मालोनी पंवार में विवाहिता संगीता की गमछा से गला घोंटकर पति राजवीर सिंह ने हत्या कर दी थी. पति-पत्नी के बीच में मामूली विवाद हुआ था, इस पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद आरोपी खेतों पर बनी तिवरिया में ही बैठा रहा था. खेतों पर काम करने जब आरोपी का बड़ा भाई केदार सिंह पहुंचा तो आरोपी देख कर भाग गया.

पढ़ेंः देवर ने भाभी की हत्या के लिए नाबालिग को दी थी 5 लाख की सुपारी, बंद पड़ी खदान से दबोचे आरोपी

जेठ ने दर्ज कराया था मामलाःपुलिस ने बताया कि महिला का शव तिवरिया के अंदर पड़ी हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया मृतका के जेठ केदार सिंह ने घटना से पुलिस को अवगत कराया था. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया. मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव जेठ को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल एवं मुखबिर की मदद से हत्या का आरोपी राजवीर सिंह पुत्र सुम्मेरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया हत्या आरोपी पति राजवीर सिंह सनकी स्वभाव का है. शराब के नशे में पत्नी के साथ आए दिन मारपीट कर झगड़ा फसाद करता था. विगत 6 महीने से पति-पत्नी के बीच आए दिन तकरार होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details