धौलपुर.शहर के बाड़ी इलाके में इस समय आवारा जानवरों ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है. शहर के मुख्य बाजारों से लेकर गली मोहल्लों में आवारा जानवरों के हमलों से आमजन शिकार हो रहा है. लेकिन हालातों को जानते हुए भी नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है. जिससे आमजन में खासा रोष व्याप्त है. ताजा मामला शनिवार का है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ले मलक पाड़ा में 70 वर्षीय वृद्ध पर आवारा सांड ने उस समय हमला कर दिया जब वृद्ध अपने घर से अपने भतीजे दीनदयाल के पास मिलने जा रहा था. तभी मोहल्ले में पहले से ही मौजूद आवारा सांड ने वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया और जानलेवा हमला कर दिया.
धौलपुर में आवारा सांड़ों का आतंक...70 साल के बुजुर्ग पर किया हमला - stray bulls
धौलपुर के बाड़ी में आवारा सांडों का आतंक इस कदर है की यहां एक 70 वर्षीय वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया. वृद्ध का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार जारी है.
सांड ने वृद्ध के शरीर में सींग घुसा दिया, जिससे खून की धारा बह गई. हादसे को देख मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने लाठी डंडे मार कर सांड़ को भगाकर वृद्ध को मुक्त कराया. सांड के किए गए हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने वृद्ध को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. लेकिन वृद्ध की गंभीर हालत के चलते घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
उधर शहर की नगरपालिका की बात की जाए तो आवारा जानवरों के आतंक को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. शहर के गली मोहल्लों में चौतरफा आवारा जानवरों का आतंक बना हुआ है, जो आमजन की जान पर भारी पड़ रहा है. लोगों ने समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को अवगत भी कराया है. लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. जिससे आमजन में रोष व्याप्त है.