राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest in Baseri : 'क्षत्रिय' लिखने पर दो पक्षों में तनाव, युवकों से की मारपीट...यहां जानिए पूरा मामला - Rajasthan Hindi News

बसेड़ी कस्बे में करीब एक पखवाड़े से दो समाजों के बीच तनाव चल रहा है. झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 15 दिनों में दोनों समाज के उपद्रवियों के बीच तीन बार झगड़े हो चुके हैं. जिसके चलते रविवार को एक बार फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए.

Protest of Kushwaha Samaj in Baseri
'क्षत्रिय' लिखने पर दो पक्षों में तनाव

By

Published : Oct 2, 2022, 5:07 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में टीशर्ट पर 'क्षत्रिय' लिखने को लेकर एक बार फिर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान एक समाज के दो युवकों से मारपीट की गई. बुजुर्गों की समझाइश के बाद मामला शांत होने पर एक पक्ष के लोगों ने गांधी पार्क के पास जाकर प्रदर्शन करते हुए (Protest in Baseri) सड़क पर कांच की बोतलें फोड़ दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बसेड़ी पुलिस ने मौके पर पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया. जिसके बाद पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने में जुट गई है.

बसेड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह नाथावत ने बताया कि पिछले 15 दिनों से दो समाजों के बीच एक समाज के युवकों द्वारा (Tension in two sides on writing Kshatriya) टीशर्ट पर क्षत्रिय लिखने से रंजिश चली आ रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे. जिसके चलते पूर्व में समझाइश के बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को तिमासिया मोड़ पर एक बार फिर से दोनों ही समाजों के उपद्रवी इकट्ठा हो गए.

'क्षत्रिय' लिखने पर दो पक्षों में तनाव

पढ़ें :झालावाड़ में भिड़े दो पक्ष, खूब चले लाठी डंडे... दर्जन भर घायल

दोनों पक्षों की ओर से हो रहे झगड़े को स्थानीय लोगों ने सुलझा दिया. झगड़े में एक समाज के दो युवक (Assault of two Youths in Dholpur) घायल हो गए, जिसके बाद समाज के कुछ लोगों ने गांधी पार्क के पास पहुंच कर सड़क पर कांच की बोतल फोड़ दी. घटना की सूचना मिलते ही बसेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस को देख उपद्रवी भाग खड़े हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को उत्पात मचाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details