धौलपुर. जिले में कोरोना से साथ-साथ अब पिछले दो दिन से गर्मी ने भी लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को यहां रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रविवार को सूरज ने सुबह से ही अंगारे बरसाने शुरू कर दिए. हालांकि, लॉकडाउन के कारण अधिकांश बाजारों में कम भीड़ थी, लेकिन फिर भी बाजार में लोगों चहल-पहल थी. मगर गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही में भारी कमी देखने को मिली. ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद रहे.
पिछले 2 दिन से जिले के तापमान में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण आमजन का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. सुबह 9 बजे से ही सूरज ने अपने तेवरों को दिखाने शुरू कर देता है. साथ ही गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है. लॉकडाउन के कारण पेय पदार्थ की दुकानें बंद पड़ी है. जिसकी वजह से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही नींबू शिकंजी और शरबत का सहारा ले रहे हैं. लू के थपेड़े और आसमान से बरसते शोलों ने मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों पर भी बड़ा प्रभाव डाला है.