राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में मोहर्रम के बाद धूमधाम से निकाला गया तीजा - हज़रत इमाम हुसेन

धौलपुर शहर भर में शुक्रवार को बीती रात मोहर्रम के बाद तीजा निकाला गया. तीजे को लेकर मुस्लिम कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात भर निकाले गए तीजे में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे. जुलूस के अंदर दर्जनों अखाड़ों से पहुंचे युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. सुबह तीजे को कर्बला में सुपुर्द-खाक किया गया.

धौलपुर की खबर, dholpur news, Muslim Committee, पैगम्बर हज़रत मौहम्मद

By

Published : Sep 13, 2019, 2:13 PM IST

धौलपुर.पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम के त्योहार के बाद बीती देर रात धौलपुर में रियासत कालीन तीजा निकाला गया. तीजे को देखने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों लोग धौलपुर पहुंचे. तीजे के जूलूस मे अलम, बुराक सहित करीब दस दर्जन से अधिक ताजियों के साथ बाहर से आये. साथ ही जाने-माने 20 अखाडों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन को दिखाया.

मोहर्रम के बाद धूमधाम से निकाला गया तीजा

बता दें कि पूरे इलाके में मशहूर इस तीजे का जुलूस अखाड़ों के साथ देर रात को निकाला गया. धौलपुर में मशहूर तीजे की शुरुआत रियासत काल मे मुन्नू खां ठेकेदार के पूर्वजों ने की थी. जिनकी मौत के बाद आज भी उनके परिजन मुंबई से आकर इस तीजे को निकालते है और तैयारियों को लेकर सारी जिम्मेदारी उठाते हैं.

पढ़ें-कर्णागत शुरू होते ही लोगों ने तीर्थराज मचकुंड सहित नदियों पर पितरों को किया तर्पण

रात भर निकाला गया तीजा शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ अलसुबह के पहर को करबला पहुंचा. यहां ताजियों को दफन किया गया. शहर में निकाले गए तीजे में अन्य जिलों से आये अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों को दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर कर दिया. तीजे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details