धौलपुर.पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम के त्योहार के बाद बीती देर रात धौलपुर में रियासत कालीन तीजा निकाला गया. तीजे को देखने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों लोग धौलपुर पहुंचे. तीजे के जूलूस मे अलम, बुराक सहित करीब दस दर्जन से अधिक ताजियों के साथ बाहर से आये. साथ ही जाने-माने 20 अखाडों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन को दिखाया.
बता दें कि पूरे इलाके में मशहूर इस तीजे का जुलूस अखाड़ों के साथ देर रात को निकाला गया. धौलपुर में मशहूर तीजे की शुरुआत रियासत काल मे मुन्नू खां ठेकेदार के पूर्वजों ने की थी. जिनकी मौत के बाद आज भी उनके परिजन मुंबई से आकर इस तीजे को निकालते है और तैयारियों को लेकर सारी जिम्मेदारी उठाते हैं.