धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरानी गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर के नीचे आने से 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से घायल हुए किशोर को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक गांव सरानी का रहने वाला 14 वर्षीय राकेश पुत्र लवकुश गांव में पड़ोस में खेल रहा था. बालक जहां खेल रहा था वहां पहले से ही पड़ोसी का ट्रैक्टर ट्रॉली से भूसा खाली किया जा रहा था. ट्राली के पीछे खेल रहे किशोर को आभास नहीं हुआ और ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने अचानक ट्रैक्टर को स्टार्ट कर बैक कर दिया. जिससे बालक ट्राली के पहिये के नीचे दब गया.