राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने किया विरोध प्रदर्शन - धौलपुर कलेक्ट्रेट खबर

गुरुवार को धौलपुर में शिक्षक संघ ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. यह धरना शिक्षकों ने प्रदेश की राज्य सरकार से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिया.

शिक्षक संघ विरोध प्रदर्शन, Teachers' union protested
शिक्षक संघ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2019, 4:21 PM IST

धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रांतीय अधिवेशन के आव्हान पर गुरुवार को धोलपुर जिले के शिक्षक संघ ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठे शिक्षक संघ ने प्रदेश की राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षक संघ के नेता मनोज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी की है. जिसके विरोध में प्रांतीय शिक्षक संघ के आह्वान पर धौलपुर जिले के समस्त शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना दिया है. धरने के माध्यम से पुरानी पेंशन पद्धति को बहाल करने की मांग की गई है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई सामंत रिपोर्ट को सार्वजनिक कर शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग की गई.

पढ़ें:कैंपस हिंसा पर सेना प्रमुख की नाराजगी, दिग्गी-ओवैसी भड़के

शिक्षकों ने बताया कि मौजूदा राज्य सरकार ने शिक्षक समाज के हितों की अनदेखी की है. जिसके विरोध में जिले भर के शिक्षकों ने लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना दिया. धरने के माध्यम से शिक्षकों ने पुरानी वेतन पद्धति को बहाल करने के साथ सामंत रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है.साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने मांगों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details