बाड़ी (धौलपुर). कस्बे में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया. यह कार्यक्रम राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के अतिरिक्त महामंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में वाल्मीकि समाज के लोगों का योगदान अग्रणी रहा है. इस समाज के लोग प्रतिदिन शहर को स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य योगदान देते हैं. ऐसे में स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान करना प्रत्येक समाज के नागरिकों का दायित्व है. इसी दायित्व को समझते हुए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के लोगों का माल्यार्पण कर फल एवं मिष्ठान देकर सम्मान किया.