राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: वाल्मीकि जयंती पर शिक्षक संघ सियाराम ने वाल्मीकि समाज के लोगों का किया अभिनंदन - dholpur valmiki jayanti news

धौलपुर जिले के बाड़ी में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से वाल्मीकि समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया. यह कदम वाल्मीकि समाज के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उठाया गया.

वाल्मीकि समाज अभिनंदन, balmiki society greetings

By

Published : Oct 14, 2019, 12:04 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). कस्बे में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया. यह कार्यक्रम राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के अतिरिक्त महामंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया.

शिक्षक संघ सियाराम ने किया वाल्मीकि समाज के लोगों का अभिनंदन

कार्यक्रम के दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में वाल्मीकि समाज के लोगों का योगदान अग्रणी रहा है. इस समाज के लोग प्रतिदिन शहर को स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य योगदान देते हैं. ऐसे में स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान करना प्रत्येक समाज के नागरिकों का दायित्व है. इसी दायित्व को समझते हुए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के लोगों का माल्यार्पण कर फल एवं मिष्ठान देकर सम्मान किया.

पढ़ें: ये मुख्यमंत्री का इलाका है, इसलिए पहले दिन से ही गर्ल्स कॉलेज में इतने सब्जेक्ट आ गए : सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज भारतीय समाज का अभिन्न अंग है. यह समाज वर्षों से अन्य समाज के लोगों के लिए स्वच्छता का कार्य कर रहा है. ऐसे समाज को हमें मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है. तभी समाज में सामाजिक समरसता स्थापित की जा सकेगी. वहीं इस अवसर पर स्थानीय शाखा के कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज, उपाध्यक्ष रामनिवास मीणा, राम सहाय मीणा, इरशाद खान, राजवीर, कौशल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details