धौलपुर. जिले के बसेड़ी कस्बे में मंगलवार को 10 बर्षीय बालक की हत्या करने के आरोपी ट्यूशन शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को भी निरुद्ध किया है. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी शिक्षक को बाड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को बसेड़ी कस्बा निवासी 10 वर्षीय लव जायसवाल पुत्र ब्रजकिशोर जायसवाल का घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपने साथियों के साथ अपहरण किया था. आरोपी शिक्षक ने बालक की दादी के मोबाइल पर बात कर तीन करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की थी. जिसे नहीं देने के बदले में आरोपी ने बालक को जान से मरने की धमकी दी थी.
बालक के पिता ने बसेड़ी पुलिस के समक्ष अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस बालक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान बालक का शव बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय के पीछे नाले में प्लास्टिक के बोरे में पड़ा हुआ मिला था. बालक के शव को पड़ा हुआ देख स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.