राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल, सरकार को दी ये चेतावनी - Rajasthan hindi news

धौलपुर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने गुरुवार को हड़ताल (sweepers strike in Dholpur) की. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

sweepers strike for 6 point demand in Dholpur
sweepers strike for 6 point demand in Dholpur

By

Published : Apr 27, 2023, 2:08 PM IST

धौलपुर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल

धौलपुर. नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी पार्क में सभा का आयोजन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मांगों को लागू करने की मांग की.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार ने बताया जयपुर यूनियन के तत्वाधान में गुरुवार को धौलपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने लामबंद होकर 6 सूत्री मांगों को लेकर सभा का आयोजन किया. उन्होंने बताया राज्य सरकार राजस्थान प्रदेश के सफाई कर्मियों के साथ कुठाराघात कर रही है. सफाई कर्मचारियों के अधिकार और हकों का हनन किया जा रहा है. सफाई कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में कई मर्तबा राज्य सरकार से आंदोलन के माध्यम से मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार सफाई कर्मियों की वेदना को लेकर कतई गंभीर नहीं है.

उन्होंने बताया सफाई कर्मचारी संघ छह सूत्रीय मांग विगत लंबे समय से करता चला आ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा वाल्मीकि समाज को सफाई कर्मी भर्ती में सिर्फ वरियता दी जाए. ठेके पर लगे सफाई कर्मियों को प्राथमिकता जी दी जाए. सफाई कर्मी भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन फीस को समाप्त किया जाए. डिजिटल दस्तावेजों की प्रक्रिया समाप्त की जाए. इसके अलावा वाल्मीकि समाज के ही लोगों को भर्ती चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाए. सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें :सफाई कर्मचारियों की हड़ताल: शहर से नहीं उठा 700 टन कचरा, सरकार ने भर्ती को लेकर लगाई केविएट

शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई : नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर जाने से शहर भर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई. पुराना शहर, अस्पताल मार्ग, नगर परिषद मार्ग, हरदेव नगर, जगन तिराहा, फद्दी चौराहा, लाल बाजार, संतर रोड, काली माई, पैलेस रोड, वाटर बॉक्स चौराहा, स्टेशन रोड, बजरिया, गिर्राज कॉलोनी, अयोध्या कुंज आदि कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लग गया. गंदगी के जगह-जगह ढेर जमा होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. शहर की कॉलोनियों में दुर्गंध फैलने से बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details