राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर. 70 वर्षीय वृद्ध महिला का जंगल में पड़े से लटका मिला शव...पुलिस मामले की जांच में जुटी - धौलपुर

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव कुंकरा में 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव जंगलों में पेड़ की टहनी से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही ग्रामीणों की इसकी सूचना लगी तो भारी संख्या में लोग मौके पर इक्कठा हो गए, और पुलिस को सूचना दी.

70 वर्षीय वृद्ध महिला का जंगल में पड़े से लटका मिला शव

By

Published : Jun 8, 2019, 1:58 PM IST

धौलपुर. बीती रात सैपऊ थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव जंगलों में पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतका का शव सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां मृतका के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

70 वर्षीय वृद्ध महिला का जंगल में पड़े से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव कुंकरा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला सत्यवती पत्नी दुर्गा सिंह ठाकुर बीती रात करीब 10 बजे अचानक घर से गायब हो गई थी. महिला के गायब होने की खबर जैसी ही परिजनों को लगी तो हड़कंप मच गया. परिजनों ने रातभर महिला की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका. सुबह जाग होने पर महिला का शव गांव के बाहर जंगलों में पेड़ की टहनी से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. वृद्ध का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर स्थानीय सीएचसी के शव गृह में रखवाया. प्रकरण में थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

सैपऊ थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध दिखाई दे रहा है. वृद्ध महिला के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामला आत्महत्या का है,या हत्या का,यह जांच के बाद ही तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details