राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में विवाहिता के आत्महत्या का मामला, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप - suicide case in Dholpur

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र मिलकन का पुरा में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतका के ससुराल जन मौके से फरार हो गए.

धौलपुर में आत्महत्या,  dholpur news,  etvbharat news,  rajasthan news,  दहेज हत्या का आरोप,  suicide case in Dholpur,  सदर थाना पुलिस
आत्महत्या का मामला

By

Published : May 11, 2020, 10:44 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मिलकन का पुरा में 23 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मृतका के ससुराल जन मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही मृतका का शव कब्जे में लेकर घटना से पीहर पक्ष को अवगत कराया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया गया है.

पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

पढ़ेंःजयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान

प्रकरण में मृतका के भाई अजय कुशवाह निवासी कागरोल जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) ने महिला पुलिस थाने के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में मृतका के भाई अजय कुशवाह ने बताया 2 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बहन की शादी सदर थाना क्षेत्र के गांव मिलकन का पुरा निवासी 25 वर्षीय सोनू के साथ संपन्न की थी.

पीड़ित ने बताया शादी में हैसियत के मुताबिक ससुराली जनों को दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली जन कृष्णा को प्रताड़ित कर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. मामले को लेकर बहन ने पीहर पक्ष को अवगत कराया था. जिसे लेकर समाज के पंच पटेलों को एकत्रित कर पंचायत का भी आयोजन किया गया था. लेकिन ससुराली जन नहीं माने और बहन को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देते रहे.

पढ़ेंःजयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान

सोमवार को ससुराली जनों ने बहन की गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी ससुराली जन फरार हो गए. उधर महिला थाना प्रभारी अजय मीणा ने बताया पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला नामजद पंजीबद्ध किया है. आरोपी ससुराली जन घरों से ताला लगाकर मौके से फरार हो चुके हैं.

प्रारंभिक कार्रवाई में पुलिस ने मृतका के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव मृतका के भाई को सुपुर्द किया है. आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details