धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा बाईपास के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाने का मामला आया हैं. इस दर्दनाक हादसे में युवक के दोनों पैर कट कर अलग हो गए. घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस ने घायल को नाजुक अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है .जहां युवक का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.
धौलपुर: आत्महत्या के मकसद से लगाई ट्रेन के आगे छलांग... बच गये मगर दोनों पांव कटे - suicide attempt in dholpur, cuts both legs , remains alive
धौलपुर में एक व्यक्ति द्वारा आत्महात्या की कोशिश के दौरान रेल के आगे कुदने का मामला सामने आया हैं. जिसमें व्यक्ति की दौनो टांगें कट कर अलग हो गयी. फिलहाल युवक की घायल अवस्था में उपचार किया जा रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय दौलत राम पुत्र प्रेम सिंह निवासी जाटोली थाना इलाका सदर परिवार में हुई कलर से परेशान होकर शहर में सुसाइड के उद्देश्य से चलाया था. युवक ने राजाखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास आगरा की तरफ से आ रही ट्रेन के सामने पटरियों पर छलांग लगा दी. दर्दनाक हादसे में युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए. हादसे को देखकर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय रेलवे पुलिस बल को दी.
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल को नाजुक अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में सघन उपचार किया जा रहा है. फिलहाल युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला आत्महत्या का आ रहा हैं. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.