धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव सालेपुर में हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से किसान की एक बीघा ईख की फसल जलकर राख हो गई. खेतों की तार बाउंड्री से फैले करंट ने पेड़ से बंधे पड्डे को चपेट में ले लिया. जिससे पडडे की झुलस कर मौत हो गई. करंट हादसे से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन को बंद कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
किसान राजेश गोस्वामी पुत्र बाबूलाल गोस्वामी ने बताया कि ईख की फसल के खेत में विद्युत पोल खड़ा हुआ था. हाई वोल्टेज लाइन में अचानक स्पार्किंग होकर तार नीचे फसल में गिर गया. जिससे हाई वोल्टेज लाइन का करंट ईख की फसल में फैल गया. खेत पर तारों की बाउंड्री वाल हो रही थी. जिससे करंट तारों में प्रभावित होकर पेड़ से बंधे पडडे को चपेट में ले लिया. करंट हादसे में पीड़ित महेश पुत्र विक्की नट के पडडे की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई.