राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से ईख की फसल जलकर राख, करंट की चपेट में आने से पड्डे की मौत - धौलपुर में ईंख के खेत में आग

धौलपुर के सालेपुर गांव में हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से खेत में करंट प्रवाहित हो गया. जिससे ईख के खेत में आग लग गई और पूरी फसल जलकर खाक हो गई. वहीं पास में पेड़ में बंधा पड्डा भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल विद्युत निगम कर्मचारी नुकसान का सर्वे कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे.

buffalo death due to current, fire in cane field in Dholpur
हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से ईख की फसल जलकर राख

By

Published : Jun 7, 2021, 1:46 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव सालेपुर में हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से किसान की एक बीघा ईख की फसल जलकर राख हो गई. खेतों की तार बाउंड्री से फैले करंट ने पेड़ से बंधे पड्डे को चपेट में ले लिया. जिससे पडडे की झुलस कर मौत हो गई. करंट हादसे से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन को बंद कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से ईंख की फसल जलकर राख

किसान राजेश गोस्वामी पुत्र बाबूलाल गोस्वामी ने बताया कि ईख की फसल के खेत में विद्युत पोल खड़ा हुआ था. हाई वोल्टेज लाइन में अचानक स्पार्किंग होकर तार नीचे फसल में गिर गया. जिससे हाई वोल्टेज लाइन का करंट ईख की फसल में फैल गया. खेत पर तारों की बाउंड्री वाल हो रही थी. जिससे करंट तारों में प्रभावित होकर पेड़ से बंधे पडडे को चपेट में ले लिया. करंट हादसे में पीड़ित महेश पुत्र विक्की नट के पडडे की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई.

पढ़ें-बड़ा हादसा: नागौर में खड़े ट्रेलर में घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, एक घायल

करंट हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ईख की फसल धू-धू कर खेत में जलने लगी. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन करंट फसल और खेतों में प्रवाहित होने से ग्रामीण लाचार दिखाई दिए. ग्रामीणों ने करंट हादसे की सूचना विद्युत विभाग को दी. विद्युत लाइन काटे जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ईख फसल स्वामी राजेश गोस्वामी ने बताया कि उसका करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है. उसके साथ ही एक लाख से अधिक कीमत का पड्डा भी महेश नट का मारा गया.

मौके पर विद्युत निगम के कर्मचारी एवं पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. विद्युत निगम के कर्मचारियों ने बताया कि नुकसान का सर्वे कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details