धौलपुर.जिले में अचानकर बदले मौसम के मिजाजा के कारण सर्द हवाओं के साथ सर्दी का असर लोगों की दिनचर्चा पर देखने को मिला. लेकिन बारिश से रवि फसल में लाभ मिलेगा, खासकर सरसों और आलू की फसल को प्रथम पानी की सख्त जरूरत है. वहीं गेहूं फसल के लिए बारिश लाभकारी साबित होगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह से ही आसमन में बादलों ने असर देखना शुरू कर दिया. जिससे जिले के सरमथुरा, बसेड़ी, सैंपऊ और धौलपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश से मौसम अचानक बदल गया और वातावरण में ठंडक शुरू हो गई. सर्द हवाओं ने भी लोगों को गर्म एवं ऊनि कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया.