राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुदर्शन चक्र अभियान में बड़ी कार्रवाई, 27 अपराधी किए गिरफ्तार

धौलपुर की सरमथुरा थाना पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सुदर्शन चक्र अभियान के तहत की गई है.

Sudarshan Chakra campaign in Dholpur, 27 criminal arrested
सुदर्शन चक्र अभियान में बड़ी कार्रवाई, 27 अपराधी किए गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2023, 5:14 PM IST

धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने विगत 24 घंटे में सुदर्शन चक्र अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा आरोपियों में हत्या के प्रयास के आरोपी समेत विभिन्न धाराओं के मुजरिम हैं. जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर मुख्यालय के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के सुपरविजन में वांछित अपराधी, बदमाश एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ रही है. उन्होंने बताया विगत 24 घंटे में थाना पुलिस की चार अलग-अलग टीम गठित कर धड़ाधड़ कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया 9 आरोपियों को थाना इलाके से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 40,000 से अधिक की राशि बरामद कर जुआ खेलने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंःऑपरेशन सुदर्शन चक्रः 9 बजरी माफिया गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद

उन्होंने बताया 13 साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी पप्पू उर्फ रघुनंदन निवासी नादनपुर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने वांछित अपराधी, बदमाश एवं अवैध कामों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ेंःऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत 23 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

सुदर्शन चक्र अभियान से बदमाशों में हड़कंपः प्रदेश भर में अपराध पर रोकथाम के लिए सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया अभियान की शुरुआत होते ही अपराधियों में खौफ एवं भय व्याप्त है. जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान का अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. लेकिन अवैध बजरी परिवहन जैसे संगठित अपराध रोकना जिला पुलिस के लिए अभी भी बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details