धौलपुर.26 जनवरी पर देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए की जा रही तैयारियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में राजाखेड़ा में भी राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शुक्रवार को राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल ने स्कूलों में किए जा रहे गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया.
अधिकारी ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाए जाने वाले ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, विद्युत, पानी और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.