राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के अभ्यास में जुटे विद्यार्थी, एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा - तैयारियों का जायजा

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजाखेड़ा में मनाए जाने वाले ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का राजाखेड़ा एसडीएम संतोष कुमार गोयल ने जायजा लिया. इसके लिए उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में किया जाएगा.

धौलपुर की खबर, inspection of arrangements of programs
कार्यक्रमों का अभ्यास करते विद्यार्थी

By

Published : Jan 24, 2020, 10:02 PM IST

धौलपुर.26 जनवरी पर देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए की जा रही तैयारियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में राजाखेड़ा में भी राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शुक्रवार को राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल ने स्कूलों में किए जा रहे गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया.

उपखंड अधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

अधिकारी ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाए जाने वाले ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, विद्युत, पानी और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पढ़ें:धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन, 163 आशार्थी लाभान्वित

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ बैठक कर उन्हें ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रविवार सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा. जिसमें कई विद्यालयों के बच्चों की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details