धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपखण्ड प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए होटल को ध्वस्त कर दिया है. ये होटल बाड़ी नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह का है.
JCB चलाकर होटल किया ध्वस्त उपखण्ड प्रशासन ने बताया कि ये होटल गैर-कानूनी तरीके से करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना हुआ है, हमने कई बार होटल मालिक को होटल हटाने के लिए सुचित किया था, लेकिन उसके ना मानने पर हमने ये कार्यवाई की है.
पढ़ें.कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट
वहीं, होटल पर की गई कार्रवाई को लेकर भाजपा युवा मोर्चा नेता अजय सिंह ने उपखण्ड प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया, कि उपखण्ड प्रशासन ने बिना सूचना दिए ही अचानक कार्रवाई की है जो पूरी तरह से गलत है. ये कार्रवाई राजनीतिक षडयंत्र के तहत की गई है. पहले होटल की जगह को नगरपालिका की बताया गया था. जब नगर पालिका की और से नापतोल की गई तो थोड़ी सी जगह नगर पालिका की निकली थी जिसको हमने खाली कर दिया था. इसके बाद विपक्ष के लोगों ने एनएचएआई को गलत तथ्य पेश किये हैं.