राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली - road safety month

धौलपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निजी स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया. विद्यार्थियों से यातायात नियमों की पालना करने के लिए कहा गया और अपने अभिभावकों को भी नियमों का पालन करने के लिए सजग करने को कहा गया.

road safety month in dholpur,  road safety month in rajasthan
धौलपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली

By

Published : Feb 2, 2021, 5:39 PM IST

धौलपुर. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में जिले भर में 32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत मंगलवार को तसीमों स्थित निजी विद्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए परिवहन निरीक्षक राजेश पांडे ने कहा कि पूरे जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को समझाने का अभियान चल रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करें.

धौलपुर में सड़क सुरक्षा माह

पढे़ं:धौलपुर: 5000 के कुख्यात इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मोबाइल खरीदते ही उस पर सुरक्षा के लिए टेंपर गार्ड लग जाते हैं. उसी प्रकार हमें मोटरसाइकिल के साथ हेलमेट अनिवार्य रूप से उपयोग में लेना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे और विद्यार्थियों से कहा कि वे अभी से ही नियमों का पालन करेंगे. समारोह को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि यातायात विभाग व परिवहन विभाग हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए हैं. हमारा यह नैतिक दायित्व होना चाहिए कि हम आगे बढ़कर यातायात नियमों की पालना करें और अपने जीवन को सुखमय बनाएं.

उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करें. यातायात विभाग की ओर से विनोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को विभाग द्वारा नियमों की पालना न किए जाने पर विभिन्न प्रकार के जुर्माने के प्रावधान से अवगत कराया और कहा कि नए एमबी एक्ट में जुर्माना काफी बढ़ गया है. समारोह में परिवहन निरीक्षक राजेश पांडे ने विद्यालय के बच्चों को यातायात नियमों संबंधी शपथ ग्रहण कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details