राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग...छात्रों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन - Dholpur latest news

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बीएड के छात्रों ने परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर कुलपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बीएड की परीक्षा और राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तिथि एक ही दिन होने के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की है.

Dholpur latest news, Dholpur Hindi News
छात्रों ने दिया उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

By

Published : Nov 1, 2020, 10:20 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में स्थित मिश्रीलाल शिक्षा स्नातक के छात्रों ने कुलपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बीएड शिक्षा स्नातक के छात्र छत्रपाल सिंह ने बताया कि बीएड की परीक्षा और राजस्थान पुलिस भर्ती की परीक्षा एक ही दिन होने के कारण छात्रों की परेशानी का कारण बना हुआ है.

छात्र जितेंद्र ने बताया कि परीक्षा एक ही दिन होने के कारण छात्र-छात्राएं असमंजस की स्थिति में है. क्योंकि यदि वे बीएड का पेपर देते हैं तो उनका राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर छूट जाएगा और यदि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर देते हैं तो बीएड का पेपर छूट जाएगा.

पढ़ेंःभारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

छात्र वीरेंद्र ने बताया कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 6 नवंबर से 8 नवंबर तक होनी है. वहीं बीएड का पेपर 5 तारीख से प्रारंभ हो रहे हैं. परीक्षा एक ही दिन होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. छात्राओं का कहना है कि या तो बीएड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए या फिर 6, 7 और 8 नवंबर की छुट्टी कर दी जाए, जिससे छात्र दोनों परीक्षा दे सके.

बीकानेर में रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने दिया ज्ञापन...

जैसलमेर में मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने रबी की फसल बुवाई के समय मिलने वाला पानी पूरा नहीं मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस थाने में थानाधिकारी अरुण कुमार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने तय पानी समय पर पूरा मुहैया करवाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details