राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पीजी कॉलेज में प्रतिमा लगाने के विवाद के बाद छात्रों ने एसपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन - Demonstrated in front of SP office

जिला मुख्यालय के राजकीय पीजी कॉलेज में प्रतिमा स्थापित करने का विवाद तूल पकड़ नजर आ रहा है. जिसे लेकर शनिवार को एक पक्ष ने एसपी कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन, Demonstration in front of SP office

By

Published : Sep 28, 2019, 11:25 PM IST

धौलपुर.जिला मुख्यालय के राजकीय पीजी कॉलेज में प्रतिमा स्थापित करने का विवाद तूल पकड़ नजर आ रहा है. जिसे लेकर शनिवार को एक पक्ष ने एसपी कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार धौलपुर राजकीय पीजी कॉलेज में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जिला प्रशासन से मिलकर निर्णय करते हुए प्रतिमा को विवेकानंद हॉल में रखवा दिया था.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

जिसके बाद एक पक्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्रदर्शन कर रहे पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details