बाड़ी (धौलपुर).देश में आए दिन घट रही छेड़खानी, रेप, गैंग रेप जैसी घटनाओं को लेकर जहां एक ओर बेटियां खुद की सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं. वहीं दूसरी ओर माता-पिता घर से बाहर गई बेटी के घर लौटने तक भय के साए में रहते हैं. वहीं देश में पूर्व में घटी निर्भया गैंग रेप और कुछ दिन पूर्व तेलंगाना के हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद उसे जलाकर मार डालने की दरिंदगी से देश गुस्से में है.
छात्राओं को गुड-टच और बैड-टच की दी गई जानकारी ऐसे घटनाक्रमों को लेकर स्पर्श संस्था द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को उनके साथ अनहोनी होने की आशंका को लेकर जागरुक और सचेत किया जा रहा है. इसके लिए धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्पर्श संस्था द्वारा विद्यालय की छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित करके विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुड-टच और बैड-टच की जानकारी देने के साथ ही आत्मरक्षा की विशेष जानकारी भी दी गई.
यह भी पढ़ें :ओपीडी, इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर में सीनियर डॉक्टर्स ने संभाला जिम्मा, रेजिडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल का दूसरा दिन
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय परिवार के सदस्यों और विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को जानकारी देते हुए स्पर्श संस्था की प्रगति भारती ने बताया कि आईएएस नवीन जैन द्वारा एक स्पर्श संस्था शुरू की गई है. इसके माध्यम से छोटे-छोटे बालक और बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही उनका बचपन किस तरह सुरक्षित रह सकता है.
इसके साथ ही बताया गया की जब कहीं आते-जाते समय या घर, परिवार, रिश्तेदारी तथा किसी शादी समारोह कार्यक्रम में, विद्यालय या कोचिंग सेंटर पर आते-जाते समय रास्ते में परिचित या अपरिचित व्यक्तियों द्वारा आपके साथ अपशब्द, गाली-गलौज, अश्लील हरकत या छेड़खानी जैसी किसी भी अनहोनी की घटना, या शरीर के विशेष अंगों से स्पर्श किए जाना या खाने-पीने के लिए कुछ वस्तु दी जाए तो इस घटना या हरकत को अपने घर जाकर परिवारी जनों या विद्यालय पहुंचकर अपने गुरुजनों को जरूर बतायें. साथ ही प्रगति भारती ने कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय में अध्ययनरत करीब 1200 छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सदस्यों को गुड-टच और बैड-टच की जानकारी बहुत ही अच्छे ढंग से और स्पष्ट तरीके से कार्यक्रम के दौरान देकर लाभान्वित किया.