राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में किसानों के लिए सिरदर्द बने आवारा पशु - राजस्थान में आवारा पशु

धौलपुर में आवारा पशु खेतों में घुसकर पकी-पकाई फसल को नष्ट कर रहे हैं. किसान लगातार रात-दिन जाग कर खेतों की रखवाली करने पर मजबूर हैं. यहां तक की तारबंदी करने के बाद भी आवारा पशु खेतों में घुस कर फसल नष्ट कर रहे हैं. किसानों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

stray animals,  stray animals in dholpur
धौलपुर में आवारा पशुओं की समस्या

By

Published : Feb 16, 2021, 3:56 PM IST

धौलपुर. आवारा पशु किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. किसानों की पकी-पकाई फसल आवारा पशु चट कर जा रहे हैं. धौलपुर में काफी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं. वर्तमान में सरसों, गेहूं, आलू की प्रमुख फसलें पक कर तैयार खड़ी हैं. ऐसे में आवारा सांड, गाय, नीलगाय का झुंड का झुंड खेतों में घुसकर फसलों को रौंद रहा है. किसानों ने सरकार से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है.

धौलपुर में आवारा पशुओं की समस्या

पढ़ें:बाड़मेर: Pakistan से तस्करी कर लाई गई 7 किलो हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार

किसानों ने बताया अभी सरसों, गेहूं और आलू की फसल पककर कटने को तैयार है. लेकिन आवारा पशु इनको बर्बाद कर दे रहे हैं. किसानों ने खेतों के चारों तरफ तारबंदी भी की है. लेकिन आवारा पशु उसको भी तोड़कर खेतों में घुस जा रहे हैं. कई किसानों ने कर्जा लेकर फसल बोई है. अब वो दिन-रात खेत की रखवाली में बिजी हैं. उनका कहना है कि अगर वो खेत की रखवाली नहीं करेंगे तो आवारा पशु मेहनत से तैयार की गई फसल को चट कर जाएंगे.

किसानों ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर लिखित में कई बार स्थानीय जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है. किसानों की मांग है कि इन पशुओं को गौशाला में भेजा जाए और बर्बाद हो चुकी फसल के लिए सरकार मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details