बाड़ी (धौलपुर).जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरेट में हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में हुई हार-जीत को लेकर चुनावी रंजिश के चलते गांव आंगई में दो पक्षों में पत्थरबाजी की घटना हुई. वहीं घटना के बाद कुछ ही देर में सड़क पर छोटे बड़े पत्थर बिछ गए. कुछ दुकानदारों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष की एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की मदद से गांव आंगई पर स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासन की ओर से घायलों का उपचार किया गया. लेकिन घायलों में से 44 साल के व्यक्ति की गंभीर हालत के चलते स्वास्थ्य केंद्र ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंः धौलपुर: अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
वहीं सूचना पर पहुंचे सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने मौके की नजाकत देख मौके पर सरमथुरा थाना पुलिस के साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस, बाड़ी सदर थाना पुलिस, कंचनपुर थाना पुलिस, नादनपुर थाना पुलिस को बुलाया और गांव आंगई में शांति व्यवस्था कायम करते हुए उपद्रव करने वाले करीब 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना इलाके के गांव आंगई में दो पक्षों में अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में चुनावी रंजिश के चलते जीती और हारी हुई दोनों पार्टी के लोगों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में सरपंच पद जीतने वाली पार्टी के लोग गांव आंगई के बाजार में सामान खरीदने आए तो वहां खड़े हुए हारी हुई पार्टी के लोगों से बहस हो गई,और दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गया.