राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में लॉकडाउन की पालना करवा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव, ASI सहित 4 पुलिसकर्मी घायल - धौलपुर में पुलिसकर्मी पर पथराव

धौलपुर के कोटला मोहल्ले में लॉकडाउन की पालना करवा रही पुलिसकर्मियों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसमें एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं इस दौरान 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

dholpur news, Stone pelting on policemen, lockdown
धौलपुर में लॉकडाउन की पालना करवा रही पुलिसकर्मियों पर पथराव

By

Published : Apr 9, 2020, 6:14 PM IST

धौलपुर. शहर में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को शहर के उपद्रवी और पुलिस में झड़प हो गई. पुलिस की ओर से लोगों को घरों से नहीं निकलने की पाबंदी लगाने पर कुछ उपद्रवियों ने आक्रोशित होकर पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहींं शहर में इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार 10 नामजद उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जबकि 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

बताया जा रहा है कि धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोटला मोहल्ले में हुए पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक देवीसहाय मीणा के साथ कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए घर-घर तलाशी अभियान चलाया गया.

पुलिसकर्मियों पर पथराव, ASI सहित 4 पुलिसकर्मी घायल

जानकारी के अनुसार असमाजिक तत्वों में से पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. कोतवाली थाना के एसएचओ रमेश तंवर ने बताया कि कोटला-पटपरा तिराहे पर लॉकडाउन की पालना के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जहां कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकले तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिस पर असामाजिक तत्वों की पुलिस से बहस हो गई, जिसकी सूचना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोतवाली थाने पर दी.

यह भी पढ़ें-चूरू DM ने 'गिव अप समथिंग' का दिया संदेश, लॉकडाउन रहने तक नहीं करेंगे दोपहर का भोजन...

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को देखकर असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिस पथराव में एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक देवी सहाय मीणा के साथ कोतवाली थाना पुलिस पहुंच गई, जहां घायल पुलिसकर्मियों की ओर से बताए गए घरों पर पुलिस ने दबिश की कार्रवाई कर 5 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया हैं, जबकि 6 को राउंडअप किया है. वहीं कोतवाली थाना एसएचओ तंवर ने बताया कि 10 नामजद उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details